उत्तराखंड के ये 5 हिल स्टेशन हैं बेहद खूबसूरत, कम बजट में करें शानदार ट्रिप
Phone No. - 9410307590
https://taxi-service-in-ramnagar.business.site/
https://g.page/taxi-service-in-ramnagar?gm
उत्तराखंड के ये 5 हिल स्टेशन हैं बेहद खूबसूरत, कम बजट में करें शानदार ट्रिप
उत्तराखंड में कई बेहतरीन हिल स्टेशन है जहां आप कम पैसों में घूम सकते है। इसके साथ ही आप यहां दोस्तों के साथ एक अच्छा समय बीता सकते हैं। अगर आप भी करना चाहते हैं इन सुंदर वादियों का दीदार तो इन हिल स्टेशन्स पर जरूर जाएं।
गर्मियों के मौसम में हम अक्सर सोचते हैं कि काश हम कोई हिल स्टेशन में होते तो गर्मी से छूटकारा मिलता। मार्च का महीना चल रहा है और गर्मीयों का आगाज हो चूका है। आने वाले महीने में तो टेम्प्रेचर और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। आमतौर पर इस मौसम में शिमला, महाबलेश्वर, मनाली, डलहौजी जैसे हिल स्टेशनों में काफी भीड़ होती है। अगर आप भी अप्रैल में अपने फैमिली और फ्रेंडस के साथ कहीं घूमने जाना चाहते हैं, तो हम आपके इस काम को आसान कर देते हैं। आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे हिल स्टेशन्स के बारे में, जिनके बारे में आपने कम ही सुना होगा।
अगर आप किसी नए हिल स्टेशन की तलाश में हैं, तो बिनसर का रूख जरूर करें। बिनसर, उत्तराखंड राज्य का एक छोटी मगर बेहद ही खूबसूरत जगह है। अल्मोड़ा से लगभग 33 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिनसर पहाड़ियों का मनमोहक दृशय प्रसतुत करता है। बिनसर की खूबसूरती को चार चांद लगाता है जलना। जी हां जलना में आप सुकून के पल गुजार सरके हैं। यहां की हसीन वादियां आपका मन मोह लेंगी
Taxi Service in Ramnagar
Address - Near Easta School Kaniya, Ramnagar, Uttarakhand 244715
Phone No. - 9410307590
https://taxi-service-in-ramnagar.business.site/
https://g.page/taxi-service-in-ramnagar?gm
facebook.com/TaxiServiceinRamnagar/
twitter.com/in_ramnagar
linkedin.com/in/taxi-service-in-ramnagar/
Comments
Post a Comment